जोधपुर : बैंक अधिकारी बन दिया साइबर ठगी को अंजाम, खाते से निकाले 13.65 लाख रूपये

By: Ankur Tue, 25 May 2021 10:22:49

जोधपुर : बैंक अधिकारी बन दिया साइबर ठगी को अंजाम, खाते से निकाले 13.65 लाख रूपये

जिले में लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं।अब इसका एक बड़ा मामला सामने आया हैं जहां बैंक अधिकारी बन साइबर ठगी को अंजाम दिया गया और खाते से 13.65 लाख रूपये निकाल लिए गए। यह ठगी शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 8 में रहने वाले एक ड्राई क्लीनर के साथ हुई। थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि इतनी बड़ी रकम में दस लाख रुपए तो पीडि़त की कुछ पहले एफडी मैच्योर होने पर आए थे। यह रकम भी शातिर ने साफ कर डाली। बैंक अधिकारी बन एटीएम कार्ड बंद होने और रिन्यू करने के बाद परिलाभ की प्रलोभन दिया और खाते से 50 बार ट्रांजैक्शन कर 13.65 लाख रुपए उड़ा डाले। रुपए खाते से दो दिन यानी 22 व 23 मई को निकाले गए। किसी प्रकार का बैंकिंग मैसेज भी नहीं मिल पाया। आखिरकार पीड़ित सोमवार को देवनगर थाने पहुंचा और अज्ञात शख्स के खिलाफ आईटी एक्ट एवं धोखाधड़ी में केस दर्ज करवाया।

देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि सीएचबी सेक्टर 8/ 25 में रहने वाले जगदीश पुत्र प्रभुलाल डागर ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 22 मई को दिन में उसके पास किसी शख्स का फोन आया और खुद को स्पेशल बैंक ब्रांच का अधिकारी होना बताया और उसके एटीएम कार्ड को बंद होने की जानकारी दी। बाद में उसने कहा कि यदि वह जल्द ही एटीएम कार्ड को चालू रखेंगे तो उसके रिन्यू होने पर परिलाभ दिया जाएगा। इस पर झांसे में जगदीश डागर ने एटीएम के साथ बैंक संबंधी जानकारी दे दी। शातिर को उन्होंने एटीएम कार्ड ओटीपी नंबर के साथ ही कोड नंबर भी बता दिए। फिर शातिर ने लगातार दो दिनों तक 50 बार ट्रांसजेक्शन कर 13 लाख 65 हजार रूपए उनके जीवन ज्योति स्थित एसबीआई एकाउंट से उड़ा डाले। इस घटनाक्रम में सबसे बड़ी बात यह रही कि शातिर जो भी मैसेज डालता वह तो जगदीश डागर को मिलता रहा, मगर खाते से रुपए निकलते रहे वो मैसेज बैंक से नहीं मिल पाए। बाद उसे रकम साफ होने का पता लगा। फोन नंबर भी राजस्थान के बाहर के निकले है। जो कि पश्चिमी बंगाल से आना प्रतीत होता है।

ये भी पढ़े :

# नौतपा के पहले दिन देखने को मिली तपिश, 3 डिग्री तक बढ़ा दिन का तापमान

# राजस्थान की गहलोत सरकार ने युवाओं को दी ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन की सुविधा

# उत्तरप्रदेश : पत्नी के सिर में गोली मारकर हत्या, बच्चों को लेकर हुआ फरार

# क्या संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद एक्टिव रहता है कोरोना?, एम्स के फोरेंसिक प्रमुख ने कही ये बात

# अलवर : संवेदनाओं की हत्या करने वाला मामला, खाना मांगने आया और महिला को नशीला पदार्थ सूंघा की लूट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com